भवानीपुर उपचुनाव : ममता ने अचानक मस्जिद का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2021

पश्चिम बंगाल के प्रतिष्ठित भवानीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव लड़ रहीं प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को क्षेत्रमें स्थित एक मस्जिद एवं दो वार्डोंका दौरा किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की।

सचिवालय से लौट रहीं ममता बनर्जी अचानक सोला आना मस्जिद पहुंची और स्थानीय लोगों से बातचीत की। बनर्जी ने वार्ड 77 का भी दौरा किया और इस दौरान राज्य सरकार में मंत्री फिरहाद हाकिम भी उनके साथ मौजूद रहे जो तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस वार्ड के चुनाव प्रभारी भी हैं।

भाजपा नेता अमित मालवीय ने इसके लिये ममता का मजाक उड़ाया और कहा कि उपचुनाव से पहले वह एक बूथ से दूसरे बूथ तक चक्कर लगाएंगी। घर लौटने के दौरान बनर्जी एक अन्य वार्ड में भी गईं और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। लोगों से बातचीत के दौरान तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया।

प्रमुख खबरें

Rajasthan के मंत्री को सोशल मीडिया पर मिली धमकी, मामला दर्ज

Delhi Excise Policy मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया

मूसलाधार बारिश से दक्षिण-पूर्वी टेक्सास में जलभराव, स्कूलों को बंद किया गया

छेड़छाड़ के आरोपों के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने सच्चाई सामने आने का विश्वास जताया