Mamta ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए योजना शुरू करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए हुगली जिले के सिंगूर से मंगलवार को एक योजना शुरू करेंगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘पथश्री-रास्ताश्री’ योजना के तहत राज्य के 29,475 गांवों में करीब 12,000 किलोमीटर सड़कों का निर्माण या पुनर्निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से 22 जिलों को फायदा होगा, क्योंकि इस योजना के तहत 8467 सड़कों को मंजूरी प्रदान की गई है।

इसे भी पढ़ें: Punjab Government ने तीन लाख से ज्यादा दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड जारी किए

पंचायती राज मंत्री बी. मन्ना ने पीटीआई-से कहा, “ राज्य सरकार की वित्तीय सहायता से नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा और पुरानी सड़कों को निश्चित समय में पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री आज सिंगूर से योजना की शुरुआत करेंगी।‘’ अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत 1,548 सड़कों का उन्नयन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील