By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2017
नयी दिल्ली। जिंदा कारतूस के साथ मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने के लिए 24 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मेट्रो की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी ने कहा कि घटना अपराह्न रविवार करीब तीन बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन की है। एक्सरे मशीन में सीआईएसएफ कर्मी ने उसके थैले में जिंदा कारतूस देखा। अधिकारी ने बताया कि थैला सोनू नाम के व्यक्ति का था, जो उत्तरप्रदेश के मथुरा का रहने वाला है।