मुंबई में 5 साल की बच्ची के साथ किया छेड़छाड़, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2021

मुंबई। मुंबई के उपनगर जोगेश्वरी में पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को 42वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। अंबोली थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सोमेश्वर कामते ने बताया कि पेशे से मजदूर आरोपी को तड़के जोगेश्वरी के कासम नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: तीन स्कूली छात्राओं से बलात्कार मामले में सफाई कर्मचारी को आजीवन कारावास

उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि पिछले सप्ताह जब बच्ची आरोपी की झुग्गी में खेलने गई थी तो उसने बच्ची से छेड़छाड़ की। अधिकारी ने बताया कि आरोपी उसी इलाके का निवासी है जहां बच्ची रहती है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) तथा पॉक्सो अधिनियम के अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई