Agra में ‘क्रिप्टो करेंसी’ के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 13, 2025

आगरा में साइबर थाना पुलिस ने ‘क्रिप्टो करेंसी’ में निवेश के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (एसीपी) आदित्य ने बताया कि आरोपी की पहचान अजय के तौर पर हुई है और उसने अब तक 1500 लोगों से कथित तौर पर ठगी की है। उन्होंने बताया कि आरोपी अजय ने वैध क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म जैसा दिखने वाला एक वेबसाइट बनाया था और लोगों की रकम कई गुना करने का झांसा देकर निवेश कराया।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि वह लोगों से ठगी करने के लिए बड़े बड़े होटलों में सेमिनार आयोजित करता था। उन्होंने बताया कि आरोपी सेमिनार में कथित तौर पर कुछ लोगों के रुपये कई गुना करके वापस करना भी दिखाता था जिससे लोग झांसे में आकर लाखों रुपये निवेश करते थे।

उन्होंने बताया कि आरोप है कि वेबसाइड पर सभी का डेटा रहता था जिसमें रकम कई गुना दिखायी जाती और लोगों का भरोसा बना रहता था। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसके छह साथी अभी फरार हैं।

आदित्य ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के लोगों ने उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड और दिल्ली में भी लोगों से कथित तौर पर ठगी की है।

प्रमुख खबरें

EU Trade Deal के बाद अब America, Canada पर नजर, पीयूष गोयल ने बताया भारत का अगला कदम

India-EU FTA पर बोले गोयल- European ऑटो कंपनियां भारत में लगाएंगी प्लांट, बढ़ेंगे रोजगार

सोनम वांगचुक को जोधपुर जेल के पानी से पेट दर्द, संक्रमण की बात कहकर पत्नी ने लगाई याचिका

Australian Open: Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, 5 सेट के Thriller में Zverev को हराकर पहुंचे Final में