मिलिए 21वीं सदी के श्रवण कुमार से, माता-पिता को पालकी में बिठाकर चल पड़ा कांवड़ यात्रा पर..

By निधि अविनाश | Jul 21, 2022

माता-पिता का होना एक बच्चे के लिए दुनिया का सबसे बड़ा तोहफा होता है। माना जाता है कि अगर धरती पर ईश्वर का दूसरा रूप कोई है तो वह खुद माता-पिता है। अगर आप अपने माता-पिता के साथ रहते है तो खुद को सबसे भाग्यशाली लोगों में से एक समझिए। खैर, आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी दिल से खुश हो जाएंगे। ऑनलाइन हो रहे इस वायरल वीडियो में एक शख्स को कांवड़ यात्रा के दौरान अपने बुजुर्ग माता-पिता को कंधों पर उठाकर ले जाते देखा जा रहा है। इस क्लिप को आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने शेयर किया है और अब इसे 10 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: ट्यूशन की फीस नहीं भर पाई तो टीचर ने छात्रा के साथ की ऐसी शर्मनाक हरकत, इंटरनेट पर वीडियो वायरल

इस वायरल वीडियो में शख्स ने तराजू के कंटेनरों को छोटी कुर्सियों में बदल दिया है और अपने माता-पिता को अपने कंधों पर ले लिया है। 21 वीं सदी के श्रवण कुमार ने ऐसा इसलिए किया ताकि शख्स के माता-पिता भी कांवड़ यात्रा में शामिल हो सकें। नेटिजन्स ने शख्स की काफी सराहना की और उस पर अपना प्यार बरसाया है। एक यूजर ने लिखा, "जितनी तारिफ करू उतनी कम है।" वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "सलाम।" आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "जहां आजकल बूढ़े मां-बाप का तिरस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता.. वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला.. लाखों शिवभक्तों के बीच एक श्रवण कुमार भी है जो पालकी में अपने बुज़ुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है..मेरा नमन!"

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा