बेंगलुरु में मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने आत्महत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2025

बेंगलुरु में सोमवार सुबह 34 वर्षीय एक व्यक्ति ने एक मॉल की तीसरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है और वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ चुका था।

पुलिस ने इस घटना में किसी भी तरह की गड़बड़ी की संभावना से इनकार किया है। प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति ने जी टी मॉल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। परिवार के सदस्यों के अनुसार सागर को मनोवैज्ञानिक समस्याएं थीं और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि वह अविवाहित और बेरोजगार था।

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज