Kolkata Metro ट्रेन के आगे एक व्यक्ति कूद गया, सेवाएं बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 25, 2024

कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन पर बुधवार शाम एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कथित तौर पर छलांग लगा दी जिससे मेट्रो परिचालन बाधित हो गया। एक बयान में यह जानकारी दी।

यह घटना कालीघाट स्टेशन पर रात करीब नौ बजकर 13 मिनट पर हुई। बयान में कहा गया है कि दक्षिणेश्वर से न्यू गरिया तक डाउन लाइन पर मेट्रो परिचालन रात 10 बजकर नौ बजे तक बाधित रहीं और ट्रेन के आगे कूदने वाले व्यक्ति को बचा लिया गया।

प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा