उप्र के सोनभद्र में व्यक्ति ने रिश्तेदार की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2025

सोनभद्र  जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलदेवा में ससुराल आए एक व्यक्ति ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपने एक रिश्तेदार की डंडा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि उमेश पथारी (52) बृहस्पतिवार रात लगभग 12 बजे गांव के पास आयोजित बिरहा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि तभी उनकी चचेरी बहन लालती देवी का बेलछ निवासी दामाद दारा पथारी नशे की हालत में अपनी सास को गाली देने लगा।

उन्होंने कहा कि उमेश ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया लेकिन आरोपी ने इस दौरान उनके सिर पर लाठी से तेज प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए।

थाना प्रभारी के अनुसार, उमेश की पत्नी तारा देवी जब मदद के लिए दौड़ीं तो आरोपी ने उन्हें भी डंडा मारकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को पड़ोसियों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पहुंचाया, जहाँ इलाज के दौरान उमेश की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील