अमेरिका से केरल लौटे व्यक्ति की घर के रास्ते पर सड़क दुर्घटना में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 04, 2024

अमेरिका से केरल लौटे एक व्यक्ति की कन्नूर जिले के थालास्सेरी में घर जाते समय बुधवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकरी दी। चोम्बाला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे वडकारा में मुक्काली के पास उस समय हुई जब शिजिल (40) कारीपुर हवाई अड्डे पर विमान से उतरने के बाद टैक्सी से अपने घर जा रहा था।

इस दुर्घटना में थालास्सेरी निवासी टैक्सी चालक जुबी (38) की भी मौत हो गई। टीवी चैनलों पर दिखाए गए दुर्घटना के सीसीटीवी दृश्यों के अनुसार, टैक्सी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक निर्देश के बावजूद अभी तक थाने नहीं पहुंचा।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश हिंसा में ISI को दिखा मौका, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की खतरनाक प्लानिंग का खुलासा

Maharashtra Municipal Corporation polls: सीट शेयरिंग को लेकर फडणवीस–शिंदे की ताबड़तोड़ बैठक, NCP अलग-थलग क्यों?

किसानों और गरीबों की आवाज , शिवपाल यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को किया याद

2007 विश्व कप की जीत ने दिया था आत्मविश्वास: रोहित ने बताया, कैसे बना विजयी भारत