मंडेला के वरिष्ठ सहयोगी ने जुमा के इस्तीफे के लिए पत्र लिखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 04, 2016

जोहानसबर्ग। भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीका के वरिष्ठ स्वतंत्रता सैनानी और नेल्सन मंडेला के करीबी सहायोगी अहमद कथराडा ने राष्ट्रपति जैकब जुमा से गंभीर भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पद से इस्तीफा देने की अपील की है। कथराडा ने एक खुला पत्र लिखा है जो जुमा के इस्तीफे की बढ़ती मांगों का समर्थन करता है क्योंकि देश के सर्वोच्च न्यायिक निकाय संवैधानिक कोर्ट ने पिछले हफ्ते उन्हें संविधान के संदर्भ में अपने कर्तव्यों का उल्लंघन करने का दोषी पाया था।

 

कथराडा लोकतंत्र के लिए हुए आंदोलन में शामिल रहे और मंडेला तथा अन्य के साथ दक्षिण अफ्रीका में 1994 में नस्लभेद खत्म होने तक 26 वर्ष तक जेल में रहे। कथराडा ने कहा, ''आज मैं हमारे राष्ट्रपति से अपील करूंगा कि वह लोगों की भावनाओं के मद्देनजर त्याग पत्र दे दें।’’ कथराडा और सत्ताधारी एएनसी के अंदर और बाहर से मांगे उठने के बाद भी पार्टी की शीर्ष कार्यकारिणी यह फैसला नहीं कर पाई है कि क्या जुमा को राष्ट्रपति पद पर से हटाया जाए अथवा नहीं। विश्लेषकों ने इसका प्रमुख कारण बताया है कि पार्टी को डर है कि इस साल के अंत में होने वाले स्थानीय सरकार के होने वाले चुनाव में इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। विपक्षी डेमोक्रेटिक एलांइस द्वारा जुमा को हटाने के लिए रखे गए प्रस्ताव पर कल संसद बहस करेगी।

प्रमुख खबरें

त्याग और बलिदान के सच्चे प्रतीक गुरू गोबिंद सिंह

यूक्रेन के पीस प्लान की अहमियत O, ट्रंप ने फिर उड़ाया मजाक, कहा- जेलेंस्की नहीं, मैं बॉस

नई Mahindra XUV 7XO कैमरे में कैद, लॉन्च से पहले लीक हुए जबरदस्त फीचर्स

भाईजान का जलवा बरकरार! 60 के हुए सलमान खान: Bigg Boss से Dus Ka Dum तक, टीवी पर कैसे छा गए दबंग एक्टर