मेनका गांधी का आरोप, 15 करोड़ में टिकट बेचती हैं मायावती

By अंकित सिंह | Apr 04, 2019

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती पर गंभीर आरोप लगाया है। सुल्तानपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मेनका गांधी ने कहा, "सबलोग जानते हैं की मायावती टिकट बेचती हैं, ये तो उनके पार्टी के लोग गर्व से बोलते हैं, उनके 77 घर हैं, उनमे रहने वाले भी गर्व से बोलते हैं हमारे मायवती जी या तो हीरो में लेती हैं या तो पैसो  में लेती हैं, लेकिन लेती हैं 15 करोड़।"  

 

भाजपा की टिकट पर सुल्तानपुर से किस्मत आजमा रहीं मेनका ने आगे कहा, "कोई टिकट मुफ्त में नहीं दिया जाता। उन्होंने टिकट इस तरह बेचे हैं, 15 करोड़ में। अब मैं पूछती हूं बंदूकधारी लोगों से, आपके पास 15 करोड़ देने के लिए कहाँ से आये? अब इन्होने दे दिया है, और ये  कहाँ से बनाएंगे 15-20 करोड़, आपके जेबों से।" 

प्रमुख खबरें

बुमराह को कब, कैसे खिलाना है, इसके लिए अक्ल चाहिए: रवि शास्त्री ने किस पर साधा सीधा निशाना

भारत के दुश्मनों पर UK का बड़ा एक्शन, बब्बर खालसा को फंडिंग पहुंचानेसिख व्यापारी और समूह पर लगाया बैन

रोमांचक टेस्ट ड्रॉ: ग्रीव्स का मैचसेवर दोहरा शतक, वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के जबड़े से छीना मैच

PM पर विवादित बोल, नेहा सिंह राठौर को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत