मनीष सिसोदिया ने कहा, पंजाब में ड्रग माफिया अब भी बड़ा मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2018

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि पंजाब में ड्रग माफिया अब भी एक मुद्दा है और उनकी पार्टी इसमें संलिप्त लोगों के नाम लेने से हिचकेगी नहीं। आप ने पिछले विधानसभा चुनाव में मादक पदार्थ की तस्करी को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बनाया था। सिसोदिया ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से केजरीवाल की माफी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘पंजाब में ड्रग माफिया अब भी एक मुद्दा है ... मैं आपसे कह रहा हूं कि (अवैध) खनन एक मुद्दा है, ड्रग एक मुद्दा है और पार्टी इन मुद्दों से लड़ रही है।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘जो भी (ड्रग) माफिया (हमारे सामने) आएगा, हम उसका नाम लेंगे। हम (मादक पदार्थ में संलिप्त) सभी लोगों के नाम लेंगे।’’ आप के पंजाब मामलों के प्रभारी सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी ड्रग माफिया के खिलाफ संघर्ष कर रही है। (शिअद नेता बिक्रम सिंह) मजीठिया पर मेरा या अरविन्द केजरीवाल का रुख प्रासंगिक नहीं है। मजीठिया पर अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार का रुख प्रासंगिक है।’’

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं