मनमोहन ने मोदी को किया आगाह, राजनीतिक प्रतिशोध के लिये जांच एजेंसियों का नहीं किया जाए इस्तेमाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2019

मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के लिये जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किये जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार को आगाह किया। सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को कहीं अधिक शक्तियां मिल गई हैंऔर इन शक्तियों का इस्तेमाल विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए। पूर्व प्रधानमंत्री की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब उनके पूर्व कैबिनेट सहयोगी एवं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तारी के बाद जेल में हैं। 

इसे भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी और शी चिनफिंग के बीच जुमले वाली बातचीत हुई: मनमोहन सिंह

वहीं, महाराष्ट्र में राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल को संपत्ति खरीद के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए तलब किया। ईडी ने राकांपा प्रमुख शरद पवार को भी महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में नामजद किया है। सिंह ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूँ कि विभिन्न नेताओं से हिसाब चुकता करने के लिए राजनीतिक प्रतिशोध का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।” गौरतलब है कि मनमोहन सरकार को भी राजनीतिक फायदोंके लिए सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग करने के आरापों का सामना करना पड़ा था। 

इसे भी पढ़ें: सीतारमण का मनमोहन को जवाब, कब और क्या गलत हुआ इसे याद करना जरूरी

उन्होंने संवाददाता सम्मलेन में कहा, “आज प्रवर्तन निदेशालय को पहले से कहीं अधिक शक्तियां प्राप्त है, हम उम्मीद करते हैं कि इन शक्तियों का इस्तेमाल राजनीतिक हिसाब चुकता करने के लिए नहीं किया जाएगा।” सिंह ने विश्वास जताया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि पटेल को न्याय मिले और उन्हें दोषी सिद्ध होने तक निर्दोष माना जाए। पटेल भी मनमोहन सिंह नीत संप्रग सरकार में मंत्री रहे थे।

 

प्रमुख खबरें

PM Modi की रैली को लेकर पुख्ता हुए सुरक्षा इंतजाम, हजारों पुलिस कर्मी संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

कोई भी सरकार संविधान नहीं बदल सकती: Nitin Gadkari

Vodafone Idea की छह महीनों में चुनिंदा शहरों में 5जी सेवा लाने की योजनाः CEO

दिल्ली में आज चुनावी शंखनाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी, जनता में बेहद उत्साह