भगवंत मान ने किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2022

चंडीगढ़ ।  मुख्यमंत्री बनने के बाद होली के मौके पर भगवंत मान ने किसानों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है ।  भगवंत मान ने किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए किसानों की कपास की खराब हुई फसल के मुआवजे के तौर पर करोड़ों रुपये जारी किए हैं. यह जानकारी मानसा से विधायक विजय सिंगला ने दी।

 

उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा कि सरकार ने 1 अरब रुपये, रुपये का मुआवजा जारी किया है। वहीं कपास की तुड़ाई करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। उन्होंने कहा, "मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हमें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

इसे भी पढ़ें: एसवाईएल नहर पर अब पंजाब की दोहरी जवाबदेही - मुख्यमंत्री

 

उल्लेखनीय है कि गुलाबी टिड्डी से हुई फसल को हुए नुकसान का मुआवजा पाने के लिए किसान लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी फसल बर्बाद हो गई है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. . अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के साथ ही भगवंत मान ने किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है और कपास की क्षतिग्रस्त फसल के लिए मानसा जिले को करोड़ों रुपये जारी किए हैं.

प्रमुख खबरें

Vidisha से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री Shivraj Chauhan ने विधानसभा से इस्तीफा दिया

Kerala में बीजेपी का खाता खोलने वाले Suresh Gopi बने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के राज्यमंत्री

‘रेलवे पूरी तरह लावारिस’, केंद्र की दिलचस्पी केवल केवल किराया बढ़ाने में है: Mamata

Jharkhand के पश्चिम सिंहभूम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर