केजरीवाल मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना शुरू करें तो दूंगा चंदा: मनोज तिवारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली के भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी को 1,11,100 रुपये चंदा देने की पेशकश की है लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रखी है। उनका कहना है कि यदि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना को मंजूरी देते हैं तभी वह यह राशि देंगे। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और भाजपा नीत केंद्र सरकार के बीच दिल्ली मेट्रो की इस चतुर्थ चरण परियोजना को लेकर विवाद है। अगर इस मुद्दे को जल्द नहीं सुलझाया गया तो इस परियोजना को शुरू होने में विलंब हो सकता है। 

तिवारी ने हिंदी में ट्वीट किया कि अरविंद केजरीवालजी उन लोगों को इस तरह सजा न दें, जिन्होंने आपको चुना है। मुख्यमंत्री का कहना है कि वह दिल्ली में मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना शुरू नहीं करेंगे जबकि दिल्ली ने उन्हें 70 विधानसभा सीटों में 67 सीट दी। भाई आप अपना चंदा ले लो, मैं आपको गीत गाकर कमायी गयी अपनी आय में से 1,11,100 रुपये दूंगा यदि आप मेट्रो की चौथी परियोजना पास कर देते हैं तो।

इस सप्ताह केजरीवाल ने चंदा अभियान ‘आप का दान, राष्ट्र का निर्माण' शुरू किया है। पिछले गुरुवार को शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली सरकार पर पिछले तीन-चार साल में मेट्रो की चतुर्थ चरण परियोजना के लिए वित्तीय मंजूरी नहीं देने का आरोप लगाया था। इस पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का कहना था कि उन्हें ‘लगा था’ कि इस परियोजना का वित्त पोषण पुरी का मंत्रालय करेगा।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा