मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित के घर जाकर की शिष्टाचार भेंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2019

 नयी दिल्ली। मनोज तिवारी ने शनिवार को कांग्रेस की अपनी समकक्ष शीला दीक्षित से उनके घर पर शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेता हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से एक दूसरे के आमने-सामने थे, जिसमें मनोज तिवारी ने शीला दीक्षित को हराया। दिल्ली भाजपा के मीडिया सह संयोजक नीलकांत बख्शी ने कहा कि तिवारी को शीला की तबीयत खराब होने की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने 81 वर्षीय शीला के पूर्वी निजामुद्दीन स्थित घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: परिणाम बहुत निराशाजनक, हमें जीतना चाहिए था: शीला दीक्षित

करीब 20 मिनट तक चली मुलाकात के दौरान उन्होंने शीला से उनकी तबीयत के बारे में पूछा। बख्शी ने कहा,  दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैत्रीपूर्ण और सौहार्दपूर्ण संबंध हो सकते हैं और तिवारी ने दीक्षित से कहा कि वह उन्हें अपनी मां के समान मानते हैं। मनोज ने दीक्षित को उत्तर-पूर्वी दिल्ली से करीब 3.66 लाख वोटों से हराया है। तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि वहतीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता शीला का सामना करने को लेकर चुनाव के दौरान अंदर से डरे  हुए थे।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला