Asian Shooting Championships 2025: Manu Bhaker ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में किया कमाल

By Kusum | Aug 19, 2025

कजाकिस्तान के श्यामकेंट में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ। जहां मंगलवार को भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस दौरान मनु ने फाइनल में 219.7अंक हासिल किए। वहीं साउथ कोरिया की जिन यांग ने सिल्वर और चीन की कियानके मा ने गोल्ड मेडल जीता। 


वहीं इससे पहले भी भारत ने टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की टीम ने 1730 अंक हासिल किए, जो दूसरे स्थान पर रहे कोरिया से एक अंक और गोल्ड पदक विजेता ची से 10 अंक पीछे थी। 


मनु भाकर ने 583 अंक प्राप्त कर फाइनल राउंडके लिए क्वालीफाई किया था, जिससे वह दूसरे स्थान पर रही। जबकि चीन की कियानक्सुन याओ 584 अंक के साथ टॉप पर रहीं। दूसरी ओर सुरुचि और पलक फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। 

प्रमुख खबरें

Dhanbad में जहरीली गैस रिसाव का NDRF ने आकलन शुरू किया

अग्निकांड को लेकर लोगों में गुस्से के बावजूद Hong Kong में मतदान दर बढ़ी

Zelensky रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्त करने वाले अमेरिकी प्रस्ताव पर हस्ताक्षर के लिए तैयार नहीं: Trump

England के लिए समस्या का कारण अधिक अभ्यास करना: Brendon McCullum