By Kusum | Aug 19, 2025
कजाकिस्तान के श्यामकेंट में एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन हुआ। जहां मंगलवार को भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इस दौरान मनु ने फाइनल में 219.7अंक हासिल किए। वहीं साउथ कोरिया की जिन यांग ने सिल्वर और चीन की कियानके मा ने गोल्ड मेडल जीता।
वहीं इससे पहले भी भारत ने टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया की टीम ने 1730 अंक हासिल किए, जो दूसरे स्थान पर रहे कोरिया से एक अंक और गोल्ड पदक विजेता ची से 10 अंक पीछे थी।
मनु भाकर ने 583 अंक प्राप्त कर फाइनल राउंडके लिए क्वालीफाई किया था, जिससे वह दूसरे स्थान पर रही। जबकि चीन की कियानक्सुन याओ 584 अंक के साथ टॉप पर रहीं। दूसरी ओर सुरुचि और पलक फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।