लगातार दूसरे दिन बिजली गुल होने से दक्षिण मुंबई के कई हिस्से अंधेरे में डूबे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

बिजली अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तकनीकी खराबी के कारण दक्षिण मुंबई के कई इलाके दूसरे दिन भी अंधेरे में डूबे रहे। उन्होंने कहा कि क्रॉफर्ड मार्केट के पास शहर की बिजली वितरण कंपनी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) के 33 किलोवोल्ट (केवी) वाले फीडर में खराबी आ गई थी।

महापालिका मार्ग, जीटी अस्पताल, क्रॉफर्ड मार्केट और मरीन लाइन्स के आसपास के इलाकों में शाम करीब 6.45 बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। टाटा पावर ने एक बयान जारी करके कहा,‘‘कल (बृहस्पतिवार) की तरह उसी स्थान-क्षेत्र में बेस्ट की 33केवी केबल में खराबी के परिणामस्वरूप आपूर्ति में व्यवधान हुआ। आपूर्ति बहाल करने की दिशा में काम जारी है।

प्रमुख खबरें

शादी में रहकर किसी तीसरे को डेट कर रहे थे Dhanush और Aishwaryaa Rajinikanth, दोनों ने ही की थी एक-दूसरे से चीटिंग, सिंगर का दावा

Raebareli को घर समझ कर Rahul Gandhi चुनावी अखाड़े में कूद तो गये हैं लेकिन दिनेश प्रताप सिंह ने जोरदार तरीके से ताल ठोक रखी है

IPL 2024: वो समय के साथ सीखता जाएगा... सौरव गांगुली ने की ऋषभ पंत की तारीफ, जानें क्या कहा?

वन कर्मचारी चुनाव ड्यूटी पर क्यों हैं? उत्तराखंड के धधकते जंगलों पर केंद्र और राज्य सरकार से सुप्रीम कोर्ट के तल्ख सवाल