महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों का बड़ा हमला, 16 जवान शहीद

By रेनू तिवारी | May 01, 2019

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने C60 कमांडो के गश्ती दल पर घात लगा कर IED ब्लास्ट किया। इस बड़े हमले में 15 जवानों के  के शहीद होने की खबर है। कुरखेड़ा इलाके से 6 किमी दूरी पर बने लेंदारी पुल पर नक्सलियों ने विस्फोट किया, जिसके बाद पुलिस जवान और यात्रियों से भरी एक गाड़ी इस ब्लास्ट के चपेट में आई है। इस ब्लास्ट में 15 जवानों शहीद हो गये। एक निजी वाहन चालक की मौत की भी खबर आ रही है।

इसे भी पढ़ें: नक्सलियों का आतंक जारी, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 25 गाड़ियों में लगाई आग

पुलिस ने जानकारी दी है कि ये जवान गढ़चिरौली जिले की उस जगह पर जा रहे थे, जहां आज सुबह नक्सलियों ने रोड़ निर्माण के करीब दो दर्जन वाहनों को आग के हवाल कर दिया था. पुलिस की ओर से इस हमले पर और जानकारी का दिया जाना अभी बाकी है.

आपको बता दें मंगलवार शाम को नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में एक सड़क निर्माण कंपनी के करीब 25 वाहनों में आग लगा दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवाडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह घटना कुरखेडा तहसील के दादापुर में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘माओवादियों का एक समूह तड़के 3.30 बजे दादापुर में जमा हुआ जहां पिछले कुछ महीने से राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का काम चल रहा है।’’

प्रमुख खबरें

समृद्ध समाज की प्राथमिकताएं (व्यंग्य)

Kim Jong Un के देश में शोक की लहर, जानें क्या हुआ ऐसा?

यूट्यूबर सावुक्कू शंकर के खिलाफ तमिलनाडु में 2 और एफआईआर दर्ज, महिला पुलिस अफसर पर विवादित कॉमेंट के बाद हुई थी गिरफ्तारी

SRH vs LSG मैच बारिश में धुलने से इस टीम को होगा बड़ा नुकसान, IPL 2024 से हो जाएगी बाहर