मराठा आरक्षण आंदोलन का राजनीतिकरण कर रही है फडणवीस सरकार: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2018

मुम्बई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नीति वाली महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण आंदोलन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। कुछ घंटों पहले ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि इस वर्ष नवम्बर तक आरक्षण दिये जाने के संबंध में संवैधानिक दायित्वों को पूरा कर लिया जायेगा।

कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने एक बयान में कहा, ‘यह सरकार ही है जो आरक्षण आंदोलन का राजनीतिकरण कर रही है न कि विपक्ष। हमें उम्मीद है कि फडणवीस अपनी घोषणा के अनुसार कदम उठायेंगे।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंसा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कई बार अपील कर चुकी है। चव्हाण ने मराठा युवाओं से आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या करने जैसे कदम नहीं उठाने की अपील की।

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली से राहुल गांधी की होगी जीत या हार? अमित शाह ने कर दिया बड़ा दावा

LSG vs KKR: प्लेऑफ में उम्मीदों को पुख्ता करने की कोशिश में लगे एलएसजी के सामने केकेआर की मजबूत चुनौती

NEET UG 2024: इस बार 24 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा देंगे, एनटीए चेकलिस्ट

महाज शतरंज खिलाड़ी ने राहुल गांधी को लेकर किया ये पोस्ट, कहा- मेरे मजाक को विशेषज्ञता के रूप में नहीं...