मराठवाड़ा में 50 साल की सबसे भारी बारिश, 8 लोगों की मौत, 159 गांव बाढ़ की चपेट में आए

By अभिनय आकाश | Sep 23, 2025

मध्य महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई है और धाराशिव जिले के 159 गाँवों में बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में 50 वर्षों से भी अधिक समय से इतनी भारी बारिश नहीं हुई है। 750 से ज़्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, 186 मवेशी मारे गए हैं, जबकि 33,000 हेक्टेयर से ज़्यादा की फ़सलें नष्ट हो गई हैं। भारी बारिश के कारण जालना और बीड में तीन पुल, छत्रपति संभाजीनगर में दो स्कूल और मराठवाड़ा में पाँच छोटे बाँध भी ढह गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए कहा, "स्थिति बहुत गंभीर है। पिछले 50-70 सालों में इतनी बारिश कभी दर्ज नहीं की गई। गाँव पानी में डूब गए हैं। उपजाऊ मिट्टी बह गई है और किसानों की फसलें और मवेशी बर्बाद हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Explained Punjab Flood Situation | पंजाब में जलस्तर थोड़ा कम होने से बाढ़ की स्थिति सुधरी, दो दिनों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं लेकिन तबाही बरकरार...

कृषि मंत्री दत्तात्रेय भारणे ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में 63.51 लाख एकड़ कृषि भूमि नष्ट हो गई है, जिससे कृषि क्षेत्र में हुए नुकसान का स्तर स्पष्ट होता है। जयकवाड़ी और माजलगाँव बाँधों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण अधिकारियों को पानी छोड़ना पड़ा, जिससे छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड में नदियाँ और उफान पर आ गईं और बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धाराशिव और बीड में चल रहे बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने धाराशिव में 27 लोगों को बचाया है और 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।

इसे भी पढ़ें: Hyderabad Rain | हैदराबाद में जलप्रलय! भारी बारिश के बीच यातायात ठप, सड़कें बनीं नदियां, 3 लोगों का कोई सुराग नहीं

1 जून से मराठवाड़ा में औसत से 28.5 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, जिसमें धाराशिव में सामान्य से 148 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। सरकार ने प्रभावित किसानों के लिए 2,215 करोड़ रुपये की घोषणा की है, जिनमें से 31.64 लाख किसानों को पहले ही सहायता मिल चुकी है। वहीं विपक्षी नेताओं ने प्रशासन की आलोचना की है और लंबे समय से फसल और मिट्टी के नुकसान का सामना कर रहे किसानों की मदद के लिए शीघ्र मुआवजे की मांग की है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची