Mark Twain Death Anniversary: अमेरिका के सबसे बड़े लेखक थे मार्क ट्वेन, कभी प्रिंटिंग प्रेस में करते थे काम

By अनन्या मिश्रा | Apr 21, 2025

मार्क ट्वेन एक 19वीं सदी के अमेरिकी लेखक थे। आज ही के दिन यानी की 21 अप्रैल को मार्क ट्वेन का निधन हो गया था। मार्क ट्वेन की लघु कथाएं और उपन्यास में क्षेत्रीयवाद के उपयोग के लिए फेमस था। बता दें कि मार्क ट्वेन को 'अमेरिकी साहित्य का पिता' कहा जाता है। कई साहित्य विशेषज्ञों की मानें, तो वह अमेरिकी साहित्य के सबसे महान हास्यकारों में से एक थे। तो आइए जानते हैं उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर मार्क ट्वेन के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातो के बारे में...


जन्म

अमेरिका के फ्लोरिडा में 30 सितंबर 1935 को मार्क ट्वेन का जन्म हुआ था। उनका मूल नाम सैमुअल लैंग हॉर्न क्लीमेंस था। वह एक बेहतरीन पत्रकार, हास्यकार, रिवर बोट चालक और बिजनेसमैन थे। उनके माता-पिता का नाम जॉन और जेन क्लेमेंस था। मार्क ट्वेन के जन्म के कुछ समय बाद उनका परिवार हैनिबल शहर चले गए थे। जोकि 1000 लोगों की आबादी वाला एक शहर है। जब ट्वेन महज 11 साल के थे, तो उनके पिता की मौत हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया। 

इसे भी पढ़ें: Jim Corbett Death Anniversary: फेमस शिकारी और पर्यावरणविद् थे जिम कॉर्बेट, कई बाघों और तेंदुओं का किया था शिकार

अमेरिकी पश्चिम की यात्रा

जब ट्वेन 21 साल के थे तो उन्होंने मिसिसिपी नदी पर स्टीमबोट चलाना सीखना शुरू किया। फिर साल 1859 को वह एक लाइसेंस पाने वाले स्टीमबोट पायलट बन गए। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद नदी के तटों और चैनलों में नौकायन करने के लिए एक नियमित नौकरी प्राप्त की। स्टीमबोट व्यवसाय में नुकसान के बाद साल 1861 में वह नेवादा क्षेत्र चले गए, जहां पर उनके भाई ओरियन गवर्नर थे। 


जल्द ही उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और वर्जीनिया सिटी के अखबार टेरिटोरियल एंटरप्राइज में एक लेखक के रूप में कार्य करना शुरू किया। यहीं इस लेखक की नौकरी में ट्वेन ने पहली बार अपने नाम का एक लेख लिखा था। कैलिफोर्निया में ट्वेन की मुलाकात ब्रेट हार्ट और आर्टेमस वार्ड जैसे लेखकों से हुई। जहां पर उन्होंने अपने अनूठी लेखन शैली के जरिए पश्चिम में बहुत लोकप्रियता हासिल की। 


रचनाएं

बता दें कि मार्क ट्वेन अंग्रेजी साहित्य के सबसे उल्लेखनीय और प्रमुख लेखकों में से एक थे। वह अपने लेखन में हास्य और व्यंग्य के लिए जाने जाते थे। मार्क ट्वेन के अधिकतर लेखन कार्यों पर उनके बचपन का प्रभाव था। उनका लेखन गरीबी में होने वाले अत्याचारों और समस्याओं के इर्द-गिर्द है। उनकी एडवेंचर्स ऑफ टॉम शायर और उसकी सीक्वेल एडवेंचर्स ऑफ हकलबरी फिन सहित दर्जनों कृतियों ने ट्वेन को अमर बना दिया था।


मृत्यु

वहीं 21 अप्रैल 1910 को 74 साल की आयु में मार्क ट्वेन की मृत्यु हो गई थी।

प्रमुख खबरें

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि