बाजार की टॉप 10 में 8 कंपनियों का मार्केट कैपिटल 52,194 करोड़ बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2019

नयी दिल्ली। स्थानीय शेयर बाजारों में व्यापक स्तर पर मजबूती की धारणा के बीच सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह कुल मिला कर 52,193.73 करोड़ रुपये बढ़ा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और एचडीएफसी की बाजार हैसियत में इस दौरान सर्वाधिक सुधार हुआ। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में कुल मिला कर 434.40 अंक यानी 1.07 प्रतिशत का सुधार हुआ। इस दौरान टीसीएस और आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में कुल मिला कर गिरावट आयी। इसके विपरीत रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई।

एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 11,334.26 करोड़ रुपये बढ़कर 3,05,087.85 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का 10,492.7 करोड़ रुपये चढ़कर 3,96,791.39 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 9,871.88 करोड़ रुपये सुधर कर 3,31,011.55 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक 8,818.24 करोड़ रुपये बढ़कर 3,08,420.75 करोड़ रुपये, एचडीएफसी बैंक का 5,055.54 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,97,726.75 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2,852.62 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 9,83,140.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसे भी पढ़ें: जीडीपी आंकड़े आने से पहले बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 336 अंक लुढ़का

आलोच्य सप्ताह के दौरान बृहस्पतिवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। रिलांयस इंडस्ट्रीज पहली भारतीय कंपनी है जिसका बाजार पूंजीकरण कभी 10 लाख करोड़ रुपये के पार गया है। हालांकि शुक्रवार को कारोबार के समाप्त होने तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,83,140.16 करोड़ रुपये पर आ गया।

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार नई ऊंचाई पर, रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये के पार

आलोच्य सप्ताह के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,576.12 करोड़ रुपये बढ़कर 4,40,777.38 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,192.37 करोड़ रुपये चढ़कर 2,96,367.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,698.01 करोड़ रुपये कम होकर 7,70,252.01 करोड़ रुपये पर तथा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1,557.16 करोड़ रुपये गिरकर 3,02,747 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, आईटीसी और इंफोसिस का स्थान रहा।

प्रमुख खबरें

Pakistan ने कर्स्टन को ODI और T20 तथा गिलेस्पी को टेस्ट का मुख्य कोच नियुक्त किया

इस तरह से Depression करें दूर, बस अपनाएं ये आसान तरीके

‘AAP’ के लोकसभा चुनाव प्रचार गीत पर निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया : Atishi

कॉरपोरेट आय, America में ब्याज दर पर फैसले से तय होगी इस सप्ताह बाजार की चाल : विश्लेषक