Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 90.23 प्रति डॉलर पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2026

 रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.23 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अस्थिर भू-राजनीतिक स्थिति और भारतीय निर्यात पर अमेरिका के और अधिक शुल्क लगाने की चिंताओं ने विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा भारतीय शेयर की बिक्री को बढ़ावा दिया जबकि व्यापारी इस सप्ताह जारी होने वाले व्यापक आर्थिक आंकड़ों से संकेत मिलने से पहले सतर्क हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 90.23 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे कम है। रुपया शुक्रवार को 28 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.18 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.75 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 356.49 अंक टूटकर 83,219.75 अंक पर जबकि निफ्टी 94.90 अंक फिसलकर 25,588.40 अंक पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.44 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,769.31 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

प्रमुख खबरें

Jaypee के पूर्व CMD Manoj Gaur पर ED का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दाखिल

Sameer Wankhede केस में Delhi High Court का बड़ा एक्शन, CAT को दिया जल्द फैसला लेने का निर्देश

Vibrant Gujarat: तिलहन बनेगा किसानों की तकदीर! राजकोट में बनी आय दोगुनी करने की Global Strategy.

NSG का आतंक पर Digital Strike, आईईडी डाटा सिस्टम से जुड़ेंगे देश के 780 जिले