दहेज की आग में एक और स्वाति स्वाहा, विवाहिता की गला काटकर हत्या, सास-ससुर समेत तीन गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Aug 20, 2025

गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में दहेज को लेकर हुए विवाद में मंगलवार को एक विवाहिता की गला काटकर हत्या कर दी गई। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित सक्सेना ने यहां बताया कि मोदीनगर थाना क्षेत्र के गदाना गांव में दहेज विवाद को लेकर स्वाति नामक 26 वर्षीय महिला की उसके पति जितेंद्र ने कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि स्वाति की शादी दिसंबर 2022 में जितेंद्र से हुई थी।

इसे भी पढ़ें: Stranger Things Quit Netflix | 'स्ट्रेंजर थिंग्स' मेकर्स ने नेटफ्लिक्स को कहा अलविदा, पैरामाउंट संग किया करोड़ों का करार!

सक्सेना ने बताया कि स्वाति के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार उनकी बेटी को उसके पति और ससुराल के लोग पर्याप्त दहेज न लाने का आरोप लगाते हुए अक्सर प्रताड़ित करते थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव पर चोट के कई निशान थे।

इसे भी पढ़ें: विश्वास है कि वह एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे... सीपी राधाकृष्णन के नामांकन पर बोले PM Modi

सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में स्वाति के पति जितेंद्र समेत ससुराल के छह सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सक्सेना ने बताया कि जितेंद्र फरार है जबकि उसके माता, पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

इसके अलावा गाजियाबाद में अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की उनके पतियों ने हत्या कर दी। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर शाम अंकुर एन्क्लेव स्थित अपने घर में 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के शक में अपनी 26 वर्षीय पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई और आरोपी को मंगलवार सुबह लाल बाग से गिरफ्तार कर लिया गया।

महिला, जिसकी पहचान 26 वर्षीय कविता गुप्ता के रूप में हुई है, सुल्तानपुर की रहने वाली थी, जबकि पति, 28 वर्षीय सुमित गुप्ता, अलीगढ़ का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, दोनों की शादी दिसंबर 2023 में हुई थी, लेकिन दो महीने बाद ही पति को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में जेल भेज दिया गया।

अंकुर विहार क्षेत्र के एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, "वह लगभग डेढ़ साल जेल में रहा और बाद में जमानत पर बाहर आया। उसे शक था कि उसकी अनुपस्थिति में उसकी पत्नी किसी और पुरुष के साथ संबंध बना रही है, जिसके कारण अक्सर झगड़े होते थे। आखिरकार उसने सोमवार शाम करीब 7:30 बजे अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।" पुलिस ने बताया कि महिला को चाकू के लगभग 6-7 वार लगे, जिनमें से दो उसके सिर पर थे। पीड़िता की बहन बबीता कुमारी ने कहा, "मेरा देवर लगभग दो महीने पहले जेल से बाहर आया था और अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट करता था। सोमवार शाम करीब 4 बजे, उसने फिर से हमारी माँ को फोन किया और बताया कि उसका पति चाकू तेज़ कर रहा है। हमने सोचा भी नहीं था कि चीजें इतनी दुखद हो जाएँगी।"

 

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी