अब पाकिस्तान को हुआ होगा दर्द का एहसास... Operation Sindoor के बाद बोलीं शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी

By अंकित सिंह | May 07, 2025

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हमले का स्वागत किया और इसे 26 लोगों की जान लेने के लिए जिम्मेदार लोगों को "करारा जवाब" बताया। ऑपरेशन के बाद बोलते हुए हिमांशी ने कहा, "हमारी सेना और मोदी सरकार ने आतंकवादियों और उनके आकाओं को एक कड़ा संदेश दिया है। हमने जो दर्द सहा है, 26 परिवारों ने जो कुछ झेला है, वह अब सीमा पार के लोगों को पता चल गया है।"

 

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के वीडियो फुटेज सामने आने के बाद संदेह की कोई गुंजाइश नहीं: मुख्यमंत्री फडणवीस


घात लगाए जाने वाले दिन को याद करते हुए हिमांशी ने कहा कि उन्होंने हमलावरों से उन्हें छोड़ देने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मेरी शादी को सिर्फ़ छह दिन हुए हैं। मैंने उनसे रहम की भीख मांगी। लेकिन आतंकवादियों ने जवाब दिया, 'मोदी से पूछो'। और आज, मोदी जी और हमारी सेना ने उन्हें जवाब दे दिया है। हिमांशी ने कहा, "पहलगाम हमले का बदला लिया गया है, इस बात से संतुष्टि है। लेकिन गहरा दुख भी है - विनय और 26 अन्य अब हमारे बीच नहीं हैं।"


अपने पति की मौत के तुरंत बाद हिंदू-मुस्लिम एकता की मांग करने और कश्मीरियों के लिए समर्थन मांगने के लिए पहले की आलोचना का जिक्र करते हुए हिमांशी ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा, "जिस तरह से मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया और मेरे खिलाफ़ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया, उससे मैं बहुत आहत हुई। मैं एक बहादुर सैनिक की पत्नी हूँ। हमले के बाद, मैं पहलगाम में दो घंटे तक अकेली रही। मैं अकेली नहीं थी - 26 अन्य बहनें, अन्य महिलाएँ भी वहाँ थीं। हमें उम्मीद थी कि सरकार और सेना हमारे दर्द को समझेगी।"

 

इसे भी पढ़ें: हममें से कोई युद्ध नहीं चाहता, लेकिन पाकिस्तान ने... Operation Sindoor के बाद बोले उमर अब्दुल्ला


नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई की बुधवार को सराहना की और कहा कि मोदी सरकार ने एक कड़ा संदेश दिया है तथा अब 22 अप्रैल के हमले के साजिशकर्ता भविष्य में ऐसे हमले दोहराने से पहले ‘‘100 बार सोचेंगे।’’ भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना भी शामिल है। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी