मारुति के नेक्सा नेटवर्क के पांच साल पूरे, 11 लाख इकाइयां बेचीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 23, 2020

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की प्रीमियम खुदरा श्रृंखला नेक्सा ने अपने परिचालन के पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान उसने 11 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की है। मारुति ने बयान में कहा कि 200 से अधिक शहरों में 370 शोरूम के साथ मात्रा के हिसाब से नेक्सा तीसरा सबसे बड़ा खुदरा वाहन ब्रांड है। नेक्सा नेटवर्क के जरिये कंपनी इग्निस, बलेनो, सियाज, एस-क्रॉस और एक्सएल6 मॉडलों की बिक्री करती है। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नेक्सा देश में किसी वाहन कंपनी की पहली पहल है। इसने ग्राहकों को एक नए प्रकार का खुदरा अनुभव दिया है।’’ उन्होंने कहा कि इस ब्रांड ने पांच साल में 11 लाख उपभोक्ताओं को सेवाएं दी है। कंपनी ने नेक्सा बिक्री नेटवर्क की शुरुआत 2015 में की थी।

प्रमुख खबरें

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स

India-Israel Relationship | जयशंकर और नेतन्याहू ने की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर की चर्चा

Bengaluru में महिला से साइबर ठगों ने दो करोड़ रुपये से अधिक रकम ठग ली

Delhi की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही