Maruti Suzuki को ऑटो गियर शिफ्ट वाले वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2022

नयी दिल्ली। भारत के शहरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मारुति सुजुकी इंडिया को अगले साल ऑटो गियर शिफ्ट वाले वाहनों की बिक्री में तेजी आने की उम्मीद है। कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने यह बात कही। कंपनी ने 2013-14 में पहली बार अपनी हैचबैक सेलेरियो में ऑटो गियर शिफ्ट (एजीएस) तकनीक पेश की थी, जो ड्राइवरों को क्लच का इस्तेमाल करके मैन्युअल तरीके से गियर बदलने से राहत देती है। मारुति ने अब तक ऐसे वाहनों की कुल 7.74 लाख इकाइयां बेची हैं।

इसे भी पढ़ें: Piramal Realty को 2022-23 में 2,200 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की उम्मीद

श्रीवास्तव ने पीटीआई-को बताया, एजीएस पेश करने के बाद हमने धीरे-धीरे अपने कई मॉडलों में इसका विस्तार किया है। हम मानते हैं कि बढ़ती भीड़ के साथ गाड़ी चलाने में सुविधा के लिए एजीएस से मदद मिलेगी। खासतौर से शहरी क्षेत्रों में ऐसा होगा। इसलिए हमारा मानना है कि इस प्रौद्योगिकी की मांग आगे बढ़ेगी। कंपनी के नौ मॉडल- सेलेरियो, ऑल्टो के10, वैगनआर, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, ब्रेजा, एस-प्रेसो और बलेनो में एजीएस का विकल्प उपलब्ध है। श्रीवास्तव ने कहा कि लोग अब गाड़ी चलाने में अधिक आसानी चाहते हैं और इसलिए एजीएस वाहनों की बिक्री में भी तेजी आएगी।

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान के पंजाब में खानाबदोश समुदाय की उपेक्षा, UNHCR की चिंता बढ़ी

ICC Men T20I Rankings: तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंचे, वरुण चक्रवर्ती का दबदबा बरकरार

सूडान में युद्ध पीड़ितों के लिए यूएई का हाथ, 2 मिलियन डॉलर की स्वास्थ्य मदद का ऐलान

निर्वासित पूर्वी तुर्किस्तान सरकार ने मनाई 76वीं वर्षगांठ, चीन पर साधा निशाना