Maruti Suzuki ने गाड़ी वित्तपोषण के लिए Chhattisgarh Gramin Bank के साथ हाथ मिलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2025

मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने गाड़ियों के वित्तपोषण के लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के साथ गठजोड़ किया है। इस प्रमुख वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से मारुति सुजुकी गाड़ियों की पहुंच ज्यादा ग्राहकों तक होगी।

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के साथ हमारा गठजोड़ कार स्वामित्व को ज्यादा पहुंच वाला और वहनयोग्य बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। यह रणनीतिक साझेदारी हमें अपनी पहुंच बढ़ाने और ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी वित्तपोषण समाधान देने में मदद करती है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी आसान और ग्राहक केन्द्रित वित्तपोषण विकल्प देने पर जोर दे रही है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार अरोड़ा ने कहा, ‘‘हम देश भर में लोगों और परिवारों को मारुति सुजुकी गाड़ी खरीदने के उनके सपने को पूरा करने में समर्थन करने के लिए उत्सुक हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत