सार्वजनिक रूप से सामने आया Masood Azhar, भड़का भारत, पाकिस्तान से की कार्रवाई की मांग

By एकता | Dec 06, 2024

संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर के सार्वजनिक रूप से एक सभा को संबोधित करने के बाद भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से अजहर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बता दें, अजहर ने अपनी सार्वजनिक सभा में वैश्विक इस्लामी व्यवस्था स्थापित करने के लिए भारत और इजरायल को निशाना बनाकर जिहादी अभियानों को फिर से शुरू करने की कसम खाई थी।


साप्ताहिक ब्रीफिंग में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा देश में अजहर की मौजूदगी से इनकार किया है, लेकिन अगर देश में अजहर के पते की रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो यह पाकिस्तान के दोहरेपन को उजागर करता है।


उन्होंने पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी है। हम मांग करते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि उसे न्याय के कटघरे में लाया जा सके। इस बात से इनकार किया गया है कि वह पाकिस्तान में नहीं है। आप जिस बारे में बात कर रहे हैं, अगर रिपोर्ट सही हैं तो यह पाकिस्तान के दोहरेपन को उजागर करता है। मसूद अजहर भारत में सीमा पार आतंकी हमलों में शामिल है। हम चाहते हैं कि उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


प्रमुख खबरें

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार

26/11 Hero सदानंद दाते को मिली Maharashtra Police की कमान, कसाब से लिया था लोहा

दनादन हर तरफ रॉकेट दाग रहा था चीन, तभी ताइवान ने जारी किया ऐसा वीडियो, उड़ गए ड्रैगन के होश!