दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी भीषण आग, दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद

By अंकित सिंह | Apr 26, 2022

दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में भीषण आग लग गई है। फिलहाल दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा में सहायक मंडल अधिकारी सीएल मीणा ने बताया कि शुरुआत में सिर्फ धुआं था लेकिन आग नहीं लगी थी। हवा चलने से आग ज़्यादा फैली। दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। हमारी प्राथमिकता आग को रिहायशी इलाकों में फैलने से रोकना है। हमारे लोग ऊपर से भी आग पर काबू पाने में लगे हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने डीपीसीसी से भलस्वा लैंडफिल में आग लगने की घटना पर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। गौरतलब है कि इस साल पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल स्थल पर आग लगने की तीन घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसमें 28 मार्च को लगी आग को बुझाने में 50 घंटे से अधिक तक मशक्कत करनी पड़ी थी। दूसरी ओर दिल्ली के लाजपत नगर में अमर कॉलोनी के मुख्य बाजार में मंगलवार को एक दुकान में आग लग गई और यह अन्य दुकानों में भी फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग भूतल पर एक दुकान से शुरू हुई और अन्य दुकानों तथा एक रेस्तरां में फैल गयी। यह आग इमारत की पहली मंजिल पर स्थित आवास और एक कार्यालय में भी फैल गयी। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और शाम चार बजकर 20 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया और आग को ठंडा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज