दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में लगी भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

By अंकित सिंह | Sep 29, 2023

दिल्ली की सबसे बड़ी थोक फल और सब्जी मंडियों में से एक आजादपुर मंडी में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना शाम को मिली, जिससे हवा में गहरा धुआं फैल गया। संकटपूर्ण कॉल मिलने के बाद दिल्ली अग्निशमन सेवा की कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। समाचार एजेंसियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में, बाजार से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा जा सकता है, जिसमें अनगिनत स्टॉल और ताजा उपज के भंडारण क्षेत्र हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


आग पर काबू पा लिया गया है और ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है। फायर स्टेशन ऑफिसर पारस कुमार ने कहा कि हमें सूचना मिली कि आजादपुर गेट नंबर 1 के पास आग लग गई है। हमने इसे पूरी तरह से बुझा लिया है। कोई घायल नहीं हुआ है। मौके पर 7-8 गाड़ियां हैं। आग लगने के कारणों का पता जांच के बाद चलेगा। हमारी गाड़ी तेजी से आई और 15-20 मिनट में आग बुझ गई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग बाजार में टमाटर के शेड में लगी।

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया