Iraq Fire: इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

By अभिनय आकाश | Jul 17, 2025

पूर्वी इराक के अल-कुट शहर में एक हाइपरमार्केट में लगी भीषण आग में कम से कम 50 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए, राज्य समाचार एजेंसी (आईएनए) ने प्रांत के गवर्नर के हवाले से गुरुवार को यह जानकारी दी। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे दृश्यों में अल-कुट में एक पाँच मंजिला इमारत में रात भर आग की लपटें दिखाई दे रही थीं, जबकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: उत्तरी इराक में गुफा में मीथेन गैस के संपर्क में आने से पांच सैनिकों की मौत

गौरतलब है कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन आईएनए की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर ने कहा है कि जाँच के शुरुआती नतीजे 48 घंटों के भीतर घोषित किए जाएँगे। आईएनए ने गवर्नर के हवाले से कहा कि हमने इमारत और मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।

प्रमुख खबरें

वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सुरक्षा खामी उजागर, हाईड्रो प्रोजेक्ट के 29 कर्मचारियों के आतंकी लिंक

उनके लिए बीफ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

घरेलू फेशियल से पाएं पार्लर जैसा निखार, पैसे भी बचें और त्वचा भी दमके!