मादक पदार्थों की तस्करी के संदेह में वाशी एपीएमसी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 03, 2025

वाशी कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) में आने वाले आयातित फलों की खेप के जरिए देश में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों के बाद नवी मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ा अभियान चलाया और 150 लोगों को हिरासत में लिया।

एपीएमसी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अजय शिंदे ने बताया कि सुबह शुरू हुए इस अभियान में करीब 30 अधिकारी और 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे। उन्होंने बताया कि यह अभियान देर शाम तक जारी रहा।

मथाडी (पोर्टर) यूनियन के नेता नरेंद्र पाटिल ने हाल ही में दावा किया था कि एपीएमसी के माध्यम से मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। निरीक्षक शिंदे ने अधिक जानकारी दिए बिना कहा, हमने 150 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। नागरिकता के प्रमाण सहित उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील