मयंक पैर की अंगुली में चोट के कारण हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2022

नवी मुंबई|  पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल पैर की अंगुली की चोट के कारण रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल मैच सेबाहर हो गए। कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन ने टॉस के समय बताया कि मयंक को शनिवार को अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गयी थी।

दिल्ली कैपिटल के खिलाफ20 अप्रैल को होने वाले टीम के अगले मैच के लिए उनके ठीक होने की उम्मीद है।

धवन ने कहा, ‘‘ मयंक को कल अभ्यास के दौरान पैर की अंगुली में चोट लग गई थी। उसे अगले मैच के लिए ठीक होना चाहिए।’’ मयंक की जगह प्रभसिमरन सिंह को अंतिम एकादश में शामिल है।

प्रमुख खबरें

Tulsi Pujan Diwas: एक बार तुलसी जी भगवान विष्णु से दूर चली गईं, तो कैसे श्रीहरि ने उन्हें मनाया

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा