Mayawati ने बीजेपी-कांग्रेस पर लगाया आरक्षण खत्म करने की साजिश का आरोप

By संजय सक्सेना | Oct 29, 2024

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री सुप्रीमो मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि यह पार्टिंयां दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण कोटे में बंटवारा करने वाली एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। इन दलों के कारण दलित समाज और संविधान को चोट पहुंचाने का खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है। सोशल साइट्स एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा है कि आरक्षण को खत्म करने के लिए कोटे में बंटवारा किया जा रहा है। 


बसपा सुप्रीमो ने 29 अक्टूबर मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखते हुए कहा है कि देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी और उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारा किया जा रहा है। हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार द्वारा भी दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को लागू किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh Bypolls में संघ के मैदान में कूदने से भाजपा गद्गद

बसपा सुप्रीमों ने कहा है कि एससी, एसटी व अन्य उपेक्षितों की राजनीतिक शक्ति को खतरा मानने वाली भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी जातिवादी पार्टियों के विभाजनकारी इरादों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने समाज के लोगों से कहा है कि इनके साम, दाम, दंड, भेद आदि हथकंडों से अधिक सावधानी जरूरी है, ताकि डा. भीमराव अंबेडकर का कारवां कमजोर ना होकर मजबूत बना रहे।

प्रमुख खबरें

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर