मायावती का बयान, आत्म-चिंतन करें कि क्यों नहीं प्राप्त हो सका संविधान का मूल उद्देश्य

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2022

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और सभी भारतीयों से संविधान के अपने उद्देश्य को अब तक प्राप्त नहीं कर पाने के कारणों पर आत्म-चिंतन करने का आह्वान किया। मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा, ‘‘परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने न्याय, स्वतंत्रता, समता के जिस गरिमामय ‘आइडिया ऑफ इण्डिया’ को अनुपम संविधान का मूल बनाया था, वह मानवतावादी महान उद्देश्य भारतीय गणतंत्र के 72 वर्ष बाद भी आधा-अधूरा है, ऐसा क्यों? इसके लिए दोषारोपण के बजाय ईमानदार आत्म-चिंतन जरूरी है।’’

इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘गणतंत्र दिवस की सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। देश की गरीब मेहनतकश जनता संविधान को सार्थक बनाने के लिए हमेशा कटिबद्ध रही है। सरकारों को बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि को दूर करके गरीब एवं अमीर के बीच की अपार खाई कम करने के प्रति गंभीर तथा समर्पित होना जरूरी।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज