मायावती बृहस्पतिवार को बिहार के कैमूर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 05, 2025

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बृहस्पतिवार को बिहार के कैमूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। पार्टी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बसपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह रैली दोपहर में भभुआ हवाई पट्टी के पास एक मैदान में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में आस-पास के जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

पार्टी ने कहा कि बसपा बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बयान में कहा गया है कि बिहार में पार्टी के अभियान का नेतृत्व बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक एवं राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम, राष्ट्रीय समन्वयक अनिल सिंह और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद कर रहे हैं। बिहार में पहले चरण का मतदान छह नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई