By अंकित सिंह | Apr 13, 2023
भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। जी20 के तहत देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बैठक की जा रही है। जी20 की बैठक के जम्मू कश्मीर के श्रीनगर और लद्दाख में भी आयोजित होनी है। इसको लेकर पाकिस्तान ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इसी पर अब भारत ने पाकिस्तान को जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहते हुए साफ तौर पर कह दिया कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख हमारा अभी और अविभाज्य अंग है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ये G20 कार्यक्रम, बैठकें पूरे भारत में, भारत के हर क्षेत्र में आयोजित की जा रही हैं। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ऐसी बैठकें आयोजित करना बहुत स्वाभाविक है क्योंकि हमने हमेशा उन्हें भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग माना है।
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की तीसरी बैठक श्रीनगर में 22 से 24 मई तक होगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में इस आयोजन पर "तीव्र रोष" व्यक्त किया। पाकिस्तान ने इसे ‘‘अपने हितों को पूरा करने वाला’’ कदम बताया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने लद्दाख के लेह और श्रीनगर में युवा मामलों (Y-20) पर एक सलाहकार मंच की दो अन्य बैठकों के कार्यक्रम का भी विरोध किया है। उसने साफ तौर पर कहा कि समान रूप से परेशान करने वाला है। उसने कहा कि भारत का गैर-जिम्मेदाराना कदम अपने हितों को साधने की श्रृंखला में नवीनतम कड़ी है... पाकिस्तान इन कदमों की निंदा करता है।
एससीओ बैठक और सदस्य देशों द्वारा भागीदारी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम सभी को निमंत्रण भेजते हैं। पुष्टि होती रहती है ... हम उम्मीद करते हैं कि प्रत्येक सदस्य बैठक में भाग लेंगे। कतर में हिरासत में लिए गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों पर अरिंदम बागची ने कहा कि यह अब कानूनी प्रक्रिया में है। मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम हिरासत में लिए गए इन भारतीयों की सहायता के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं और कानूनी प्रक्रिया के तहत कानूनी सहायता के साथ-साथ कांसुलर सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।