नवरात्रि के मौके पर दक्षिण दिल्ली में बंद हुईं मीट की दुकानें, ओवैसी ने साधा पीएम पर निशाना

By अंकित सिंह | Apr 05, 2022

देश में वसंत नवरात्रि मनाया जा रहा है। हालांकि दिल्ली में नवरात्रि को लेकर एक नया सियासी बवाल छिड़ गया है। दरअसल, दक्षिण दिल्ली में मेयर सुकेश आर्यन के आदेश के बाद मीट की दुकानें बंद कर दी गई हैं। इसको लेकर अब दुकानदारों में नाराजगी है। दरअसल, दक्षिण दिल्ली के मेयर ने कमिश्नर को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने कहा था कि 11 अप्रैल तक नवरात्रि है। इस दौरान लोग मां दुर्गा की उपासना करते हैं और मंदिर जाते हैं। इन दिनों लोग शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं। कुछ लोग तो लहसुन-प्याज का भी इस्तेमाल नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि मांसाहारी भोजन और शराब का सेवन वर्जित रहता है। यही कारण है कि खुले में मीट बिकने से श्रद्धालु खुद को असहज महसूस कर रहे हैं और उनके धार्मिक भावनाओं और आस्था पर फर्क भी पड़ रहा है। इसके बाद से उन्होंने आगे बताया कि हमने फैसला लिया है कि दक्षिण एमसीडी में कोई भी मांस की दुकान नहीं खुलेगी। यह फैसला आज से लागू हो गया है। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। वहीं इससे जुड़े व्यापार में लोगों ने कहा कि यहां करीब 1000 लोग इस कारोबार से जुड़े हैं। दुकानें बंद करने का अचानक निर्देश आया। हमारा दुकानों में लाखों रुपये का सामान रखा है जो तब तक सड़ जाएगा। सरकार को पहले बताना चाहिए था।

 

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि के दौरान बंद रहेंगी शराब की दुकानें? SDMC मेयर ने केजरीवाल सरकार से की यह मांग


ओवैसी का मोदी पर निशाना 

दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर के इस चिट्ठी के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। अपने ट्वीट में ओवैसी ने लिखा कि मोदी बड़े उद्योगपतियों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और वैचारिक गुर्गों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस चाहते हैं। आय के नुकसान की भरपाई कौन करेगा? मांस अशुद्ध नहीं है, यह सिर्फ लहसुन या प्याज जैसा भोजन है। सिर्फ 99% नहीं। 100% लोगों के पास मांस नहीं खरीदने का विकल्प है यदि वे नहीं चाहते हैं

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह ने लखनऊ से किया नामांकन, यूपी-उत्तराखंड के सीएम की रही मौजूदगी

Indian Navy ने फिर दिखाई शक्ति, समुंदर में बने देवदूत, कुछ इस तरह हूति विद्रोदियों के चंगुल से छुड़ा लिया ऑयल शिप

PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC को भेजा शेड्यूल, भारतीय टीम जाएगी पाकिस्तान!

दुनिया का सबसे महंगा चुनाव है गंभीर चुनौती