दिल्ली में बारिश में सड़क पर फिसले मैकेनिक की बिजली का करंट लगने से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2025

पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में बारिश के कारण फिसलने के बाद बिजली के खंभे से करंट की चपेट में आए एक मैकेनिक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर एक व्यक्ति ने पुलिस को केसर टी-प्वाइंट के पास बिजली का करंट लगने की सूचना फोन के माध्यम से दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता लगा कि इलाके से गुजरते समय बारिश के कारण कीचड़ भरी सड़क पर पवन यादव (40) फिसल गए और उनका हाथ बिजली के खंभे से जा लगा, जिससे वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए।

अधिकारी ने बताया कि यादव को बेहोशी की हालत में तुरंत एबीजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि उनके परिजन को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों के अनुसार, यादव दोपहिया वाहन मैकेनिक के रूप में काम करते थे और वह बसई दारापुर में अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली के खंभे में करंट आने की वे लोग कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यादव के सहकर्मी एवं प्रत्यक्षदर्शी सतीश ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कल वह काम के बाद घर जा रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गलती से बिजली के खंभे से टकरा गया। हमने पहले भी खुले तार की शिकायत की थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह (यादव) कुछ मिनट तक करंट के कारण खंभे से चिपका रहा, उसके बाद हमने किसी तरह से उसे खींच लिया... इस खंभे में पहले भी करंट था और हम इसके पास जाने से बचते थे। यह घोर लापरवाही है कि ऐसे खंभों की जांच नहीं की जाती।’’

घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय निवासी राज ने भी आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद, प्राधिकारियों ने समस्या के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह अधिकारियों की घोर लापरवाही है। एक व्यक्ति के जान गंवाने के बाद ही उन्होंने खंभे की बिजली काटी।

प्रमुख खबरें

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश

Putrada Ekadashi 2025: पुत्रदा एकादशी पर शिव के महामंत्र मिटाएंगे हर दुख; मिलेगी संतान और धन-समृद्धि!

West Bengal: पीएम मोदी का TMC पर तीखा हमला: वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की ढाल बनी ममता सरकार

T20 World Cup 2026: सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया का ऐलान, गिल बाहर, ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री