मेरठ: व्यापारी को डाक से भेजे धमकी भरे पत्र, रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक फर्नीचर व्यापारी को पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इंदिरा चौक निवासी फजलुर्रहमान ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। पत्र में पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान प्राप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे खत्ता रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नसीर अहमद के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना