मेरठ: व्यापारी को डाक से भेजे धमकी भरे पत्र, रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक फर्नीचर व्यापारी को पत्र भेजकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इंदिरा चौक निवासी फजलुर्रहमान ने थाना कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से दो पत्र प्राप्त हुए, जिनमें 50 लाख रुपये की मांग की गई थी। पत्र में पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान प्राप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे खत्ता रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नसीर अहमद के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील