मेरठ : MDA:मेरठ विकास प्राधिकरण की योजनाओ के ये प्लाट,स्टार्टअप कंपनियों के लिए हैं ज्यादा फायदेमंद

By राजीव शर्मा | Nov 18, 2021

मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा ऐसे प्लाट बेचने जा रहा है जिसमें नीचे किसी तरह का कार्यालय चला सकते हैं और ऊपर एकल आवास बना सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसे प्लाट वहां काटे गए हैं जहां पर भविष्य में कार्यालयों के खुलने बड़ी संभावना अधिक है। ये प्लाट हैं प्राधिकरण की वेदव्यासपुरी में। 


दरहसल,तमाम युवाओं की स्टार्टअप कंपनी अभी उस स्तर की नहीं पहुंच पाई है कि वे कार्यालय भी पाश लोकेशन पर खोल सकें और आवास भी कार्यालय के आसपास ले सकें। बहुत से पेशेवर ऐसे हैं जो ऐसा कोई कार्यालय चलाते हैं जिसमें देर शाम या रात हो जाती है, मगर वे चाहकर वहां न खुद रात्रि विश्राम कर सकते हैं और न ही कर्मचारियों को वहां रोक सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण बहुत बड़ी सहूलियत वाली योजना लेकर आया है।


मेरठ विकास प्राधिकरण  ने इस तरह के वेदव्यासपुरी में 54 प्लाट काटे हैं। इनमें से दो प्लाट बिलकुल परतापुर-देहरादून बाईपास के किनारे हैं। इनके दरवाजे बाईपास के सर्विस रोड पर खुलेंगे। और बाकी प्लाट बाईपास से करीब 500 मीटर की दूरी पर हैं। इन प्लाटों की बिक्री ई-नीलामी से की जाएगी। इसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। 27 नवंबर को ई-नीलामी होगी।


वेदव्यासपुरी योजना के ये प्लाट किसी भी तरह से तुलना करने पर बहुत फायदे का सौदा साबित होंगे। पहली बात यह है कि नीचे कार्यालय ऊपर आवास वाले प्लाट अन्य स्थानों पर नहीं मिल पाते। वेदव्यासपुरी में ही जो प्राइवेट बिल्डर प्लाट बेच रहे हैं या उसके आसपास कालोनी में प्लाट हैं उसमें प्रति वर्ग मीटर दर है 50-60 हजार रुपये। जबकि एमडीए दो तरह के उपयोग में काम आने वाले ऐसे प्लाट महज 27 हजार 720 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बेच रहा है।


मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष,मृदुल चौधरी ने बताया की वेदव्यासपुरी में आफिस के साथ आवास के उपयोग वाले प्लाट का बहुत सुनहरा भविष्य है। ये प्लाट परतापुर-देहरादून बाईपास से बिलकुल नजदीक हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे भी नजदीक है। रैपिड रेल का स्टेशन भी परतापुर इंटरचेंज के पास निर्माणाधीन है इससे बहुत सुविधाजनक हो जाएगा। आइटी पार्क शुरू होने वाला है। ऐसे में इस प्लाट में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।


प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis