OIC की बैठक में सुषमा ने कहा- हमारी लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ, किसी धर्म के खिलाफ नहीं

By रेनू तिवारी | Mar 01, 2019

संयुक्त अरब अमीरात में इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) विदेश मंत्रियों की बैठक शुरू हो गई है। सुषमा स्वराज अबू धाबी अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र को सम्मानित कर रही हैं। सुषमा स्वराज ने OIC कॉन्क्लेव के संबोधन के दौरान कहा कि भारत में हर धर्म के लोग, भारत में एकता में विविधता, न्योता भारत के लिए सम्मान करता हैं। 2019 खास वर्ष रहा है।

संयुक्त अरब अमीरात में इस्लामिक सहयोग संगठन संबोधन के दौरान सुषमा स्वराज ने ये साफ कहा कि उनकी लड़ाई केवल आतंकवाद के खिलाफ हैं न किसी संप्रदाय के खिलाफ नहीं है। पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंक को पनाह देने वाले देश के खिलाफ भी हम लड़ेगें।

ओआईसी की बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आगे कहा कि आज आतंकवाद की चुनौतियां बढ़ गई है। यह अलग-अलग तरीके से चलाए जा रहे है। जिन देशों में आतंकी कैम्प चलाए जा रहे हैं उन्हें आश्रय को बंद करना होगा। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ लड़ाई नहीं है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा की इस साल भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है। भारत और खाड़ी देशों में अच्छे संबंध। भारत में हर धर्म और संस्कृति का सम्मान करता हैं। भारत और खाड़ी देशों में अच्छे संबंध है यहां मौजूद देशों से भारत के गहरे रिश्ते है साथ ही इराक, फिलिस्तीन से अच्छे संबंध हैं। 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला