मैं अपने पिता के काम में कभी हाथ नहीं लगाऊंगी: मेघना गुलजार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2018

मुंबई। मेघना गुलजार को उनके पिता और दिग्गज फिल्मकार गुलजार की कई फिल्मों के रीमेक की पेशकश की गयी लेकिन निर्देशक का मानना है कि वह इस बारे में नहीं सोच सकती हैं क्योंकि उत्कृष्ट कृतियों को हाथ नहीं लगाना चाहिए। गुलजार (83) ने अपने करियर में ‘इजाजत’, ‘आंधी और ‘अंगूर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। मेघना (44) ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्हें किस फिल्म के रीमेक के लिए संपर्क किया गया था। 

 

‘राजी’ के निर्देशक ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे सुझाव और पेशकश मिलते रहते हैं लेकिन मैं यह कभी नहीं करूंगी, इस पर कभी विचार नहीं करूंगी। मैं इस बारे में सोच ही नहीं सकती क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। मुझे रीमेक की पेशकश मिली थी लेकिन मुझे नहीं लगता कि उत्कृष्ट कृतियों को फिर से हाथ लगाया जाना चाहिए।’’

 

मेघना ने कहा कि उनके पिता ने उनकी कोई फिल्म नहीं लिखी है। उन्होंने इसके लिए बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘फिलहाल’ और दूसरी फिल्म ‘जस्ट मैरिड’ का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा , ‘‘ मैं जो विषय चुन रही थी , उसके बारे में उन्होंने ही कहा कि वह ‘फिलहाल’ और ‘जस्ट मैरिड’ जैसा कुछ नहीं लिख सकते क्योंकि दोनों के नजरिये में फर्क है।’’ 

प्रमुख खबरें

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी

बांग्लादेश छोड़िए, असली खेल तो नेपाल में हो गया, Gen-Z के PM कैंडिडेट पर हो गया बड़ा खेल

शाहबाग में इंकलाब मंचो का हंगामा जारी, शरीफ उस्मान हादी की हत्या के आरोपियों पर मुकदमे की मांग

Delhi: CM Rekha Gupta का ऐलान: नए साल में गरीब परिवारों को मिलेंगे फ्लैट की चाबियां