'अगर अब्दुल्ला खानदान पाकिस्तानी एजेंडा लाता तो जम्मू-कश्मीर पाकिस्तान में होता', PM मोदी पर महबूबा मुफ्ती का पलटवार

By अंकित सिंह | Sep 20, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि भाजपा अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए पाकिस्तान का हौव्वा खड़ा कर रही है। उनकी यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में पड़ोसी देश के एजेंडे को लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अगर अब्दुल्ला परिवार ने पाकिस्तान का एजेंडा लागू किया होता तो जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं होता, बल्कि पाकिस्तान का हिस्सा होता या आजाद कश्मीर होता। 

 

इसे भी पढ़ें: PM Modi ने किया मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान? प्रियंका गांधी ने लगाया आरोप, किरेन रिरिजू ने समझा दी पूरी प्रोटोकॉल


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी को शेख परिवार का आभारी होना चाहिए कि उमर (अब्दुल्ला) ने उनके एजेंडे को यहां लागू किया। जहां तक ​​महबूबा मुफ्ती, मुफ्ती परिवार और पीडीपी का सवाल है तो पीएम मोदी को याद होगा कि वे सरकार बनाने के लिए 2-3 महीने तक हमारे दरवाजे पर रुके थे। उन्होंने कहा कि हम जो भी शर्त रखेंगे वो हमारे साथ सरकार बनाने को तैयार हैं और हमने 370 से छेड़छाड़ न करने, पाकिस्तान से बात करने, हुर्रियत से बात करने जैसी शर्तें रखी हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Bengal Flood: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मांगी मदद, कहा- 2009 के बाद...


अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कांग्रेस और एनसी गठबंधन पर तीखा हमला बोला और गठबंधन पर पड़ोसी देश के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगाया। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उनका देश, एनसी और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति और राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर एकमत हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू के कटरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस को लेकर जम्मू-कश्मीर में भले ही उत्साह न हो, लेकिन पड़ोसी देश (पाकिस्तान) इन्हें लेकर बहुत उत्साह में है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के अलायंस (गठबंधन) की बल्ले-बल्ले हो रही है। इनके घोषणा पत्र से पाकिस्तान बहुत प्रभावित है।’’

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी