महबूबा मुफ्ती ने इस्राइल विरोधी प्रदर्शन करने वालों की गिरफ्तारी पर सवाल उठाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 16, 2021

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती नेकेंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान पश्चिम एशिया संघर्ष मामले में इस्राइल के विरूद्ध प्रदर्शन को लेकर की गयी लोगों की गिरफ्तारी की रविवार को आलोचना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ फलस्तीन पर इस्राइल के अत्याचार के विरूद्ध दुनियाभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन कश्मीर में यह दंडनीय अपराध है जहां एक कलाकार पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया और एक उपदेशक को बस फलस्तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया। ’’

इसे भी पढ़ें: अनुपम खेर कोरोना मरीजों की मदद के लिए आये सामने, ऑक्सीजन और दवा की दान

शनिवार को पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान फलस्तीन समर्थक प्रदर्शन करने को लेकर श्रीनगर और शोपियां जिलों में 21 लोगों को गिरफ्तार किया। कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस केंद्रशासित प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के धार्मिक उपदेशक सरजान बरकाति को भी ईद के दिन कथित रूप से उत्तेजक भाषण देने को लेकर गिरफ्तार किया था। बरकाति ने फलस्तीन के लोगों के प्रति समर्थन व्यक्त किया था। पीडीपी नेता ने आरोप लगाया कि ‘‘कश्मीर एक खुली जेल है’’ और ‘‘यहां किसी के लिए अपने विचार की अभिव्यक्ति की कोई गुंजाइश नहीं है।

प्रमुख खबरें

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

चुनाव से पहले नासिक में बड़ा उलटफेर, टिकट कटने से नाराज करंजकर का विद्रोह

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी