उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सड़क पर बच्ची का शव ले जाती मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला : पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 09, 2024

 गाजियाबाद पुलिस को रविवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला करीब दो साल की बच्ची का शव गोद में लेकर जाती मिली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया समेत विभिन्न स्रोतों से महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

शालीमार गार्डन की सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सलोनी अग्रवाल ने बताया कि जब एक महिला उप-निरीक्षक ने गश्त के दौरान महिला से उसके और बच्ची के बारे में पूछा तो उसने अपना नाम सुनीता बताया, लेकिन मृत बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकी।

पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि महिला को स्वास्थ्य जांच कराने के बाद नोएडा के अपना घर आश्रम भेज दिया गया है। एसीपी ने बताया कि बच्ची के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है, अगर कोई शव लेने नहीं आता तो 72 घंटे बाद अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Aravalli की नई परिभाषा पर सवाल, वरिष्ठ वकील ने CJI से की पुनर्विचार की मांग: पर्यावरण संरक्षण पर खतरा?

जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 मरे, दक्षिण अफ्रीका में फिर छाया खौफ

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा