नवरात्रि-दशहरा के दौरान Mercedes-Benz ने बेची 550 कारें, दिल्‍ली–NCR में हुई सबसे ज्यादा डिलीवरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2020

नयी दिल्ली। लक्जरी कार बनाने वाली जर्मनी की कंपनी मर्सडीज-बेंज ने नवरात्रि और दशहरा के दौरान 550 कारों की डिलिवरी की। यह बिक्री त्यौहारी मौसम में तेज मांग को दिखाता है। कंपनी ने यह आपूर्ति मुंबई, गुजरात, दिल्ली-एनसीआर और अन्य उत्तर भारतीय बाजारों में की है। मर्सडीज-बेंज ने एक बयान में कहा कि इनमें से 175 कारों की आपूर्ति अकेले दिल्ली-एनसीआर में की गयी। आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली के दौरान मांग में और वृद्धि होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: सोने के दामों में आई गिरावट, जानें क्या रहेगा त्यौहारी सीज़न में GOLD का भाव?

इस बारे में कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा, ‘‘ इस साल त्यौहारी मौसम की शुरुआत अच्छी रही है। ग्राहकों की सकारात्मक खरीद धारणा देखकर हम खुश रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इतनी कारों की डिलिवरी ने हमें त्यौहारों में अच्छी बिक्री का भरोसा दिया है।

प्रमुख खबरें

वहशी भीड़ का तांडव, हिंदू युवक की सरेआम लिंचिंग, अब 7 हुए गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सुरक्षा खामी उजागर, हाईड्रो प्रोजेक्ट के 29 कर्मचारियों के आतंकी लिंक

उनके लिए बीफ का केवल एक ही मतलब है, केरल CM ने महोत्सव में फिल्म प्रतिबंध को लेकर केंद्र पर साधा निशाना

घरेलू फेशियल से पाएं पार्लर जैसा निखार, पैसे भी बचें और त्वचा भी दमके!